कौन कहता है इंसान को
लट्टू की तरह नचाया नहीं जा सकता
खुद नाचना चाहो तो
नाच सकते हो
बेशक नाचो
नफ़रत की बीन पर
लेकिन
राम को विश्वास है रहीम के
यक़ीन पर
वो जो कह रहे हैं
सुनो अगर दर्द को भांप सकते हो
हमारे पुरखे हैं
यहाँ की आज़ाद हवाओं मे
या फिर
दो गज़ ज़मीन में हैं दफ़न
तुमको शक़ हो तो
हमारे लहू से
हमारे देश का डीएनए
जांच सकते हो
वो जानते हैं
इतिहास के पन्नों पर
अब तक
उपेक्षित पड़ा एक काला धब्बा
अपने
वजूद को फैला कर
बदल देना चाहता है
आज़ादी और ज़म्हूरियत
के लिये
पीढ़ियों की कुर्बानियों को
दादा दादी और
नाना नानी की सच्ची कहानियों को
हमारे विश्वासों, विरासतों को
धरोहरों को
एक बड़े काले धब्बे में
ताकि उसका स्याह वजूद ग़ुम हो जाये
और फिर
उन्हीं काले पन्नों पर
हमारे ही खून से
तुम्हारा वहशी निजाम
हमारे भविष्य का अँधेरा लिख पाये
हैरान हो न तुम
कि नतीजा वो नहीं निकला
जो
हमारे कंधे पर बंदूक रख कर
निकालना चाहते थे तुम
क्या हुआ?
निकल पड़ा सैलाब
और बिखेर गया तुम्हारे अरमानों पर पानी
शाहीन बाग़ ने याद दिला दी
दादी नानी
सत्ता के अहंकार ने फैलानी चाही थी
सब चंगा है की भ्रांति
अब देखो
गली गली परसती
ये सत्याग्रह की शांति
वक़्त की रेत पर
ख़ामोशी से लिख रही है
एक अनूठी क्रांति!